Service Plus RTPS Bihar

2


Caste Residence Income Certificate Service Plus RTPS :-  बिहार सरकार ने जाती, आवासीय और आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनाने कि सुविधा दी है जिसे आप घर बैठर आसानी से बनवा सकते है और इसके लिए ब्लॉक में भी नहीं जाना पड़ेगा. पहले जाती, आवासीय और आय प्रमाण पत्र RTPS के पुराने वेबसाइट से बनाया जाता था जिससे लोगो को ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद डॉक्यूमेंट वहाँ जा कर जमा करना होता था लेकिन अब बिहार सरकार ने एक कदम आगे बढ़ कर पूरा प्रकिया को डिजिटल कर दिया है

इस Service Plus RTPS के वेबसाइट से jati, niwas, aay praman patra सिर्फ घर बैठे आवेदन करने से बन जाता है और ऑनलाइन ही डाउनलोड हो जाता है जो की ओरिजनल की तरह वैलेड होता है क्योकि यह डिजिटल sign किया हुआ होता है

Service Plus RTPS Bihar caste residence income certificate importent information

ServiceService Plus RTPS
Purposeissue new Income, Caste and Residential Certificate
StateBihar
beneficiaryAll Bihar Resident
official websitehttps://serviceonline.bihar.gov.in/
Certificate downloadClick here

What is Residence Certificate | क्या होता है आवासीय प्रमाण पत्र

आवासीय प्रमाण पत्र से व्यक्ति किस राज्य के किस क्षेत्र का निवासी है वो पता चलता है जिससे राज्य सरकार दे द्वारा जारी किया जाता है इस प्रमाण पत्र का उपयोग शैक्षिक संस्‍थानों और सरकारी सेवाओं में निवास स्‍थान/निवास का कोटा लिए किया जा सकता हैं और नौकरी के मामले में भी जहां स्‍थानीय निवासियों को वारीयता दी जाती है।

यह प्रमाण पत्र तहसीलदार (ब्लॉक) का कार्यालय/सब डिविजनल मजिस्‍ट्रेट/राजस्‍व विभाग/जिला कलेक्‍टर के कार्यालय द्वारा जारी किया जाता है जिसे ऑनलाइन या ऑफलाइन भी बनाया जाता है

Cast certificate details | जाती प्रमाण पत्र क्या है

जाति प्रमाण पत्र किसी के जाति विशेष के होने का प्रमाण होता है जो ज्यादातर पिछड़ी जाति के लोगो को सरकार द्वारा दिए जाने वाले आरक्षण का लाभ लेने के लिए जरुरत होता है जिसका उपयोग शैक्षिक संस्‍थानों और विधायिका और सरकारी सेवाओं में सीटों का आरक्षण, स्‍कूलों और कॉलेजों में दाखिला के लिए कुछ या पूरे शुल्‍क की छूट देना, शैक्षिक संस्‍थाओं में कोटा, कुछ नौकरियों में आवेदन करने के लिए ऊपरी आयु सीमा की छूट आदि के लिए पिछड़ी जाति किया जा सकता हैं

जाती प्रमाण पत्र सामान्यतः एसडीएम कार्यालय (सब डिविज़नल मजिस्‍ट्रेट), तहसील या राजस्‍व विभाग से ऑनलाइन या ऑफलाइन के माध्यम से बनाया जाता है

Income certificate Information | आय प्रमाण पत्र क्या होता है

राज्य सरकार के ओर से किसी भी व्यक्ति को उसके परिवार के आय के आधार पर आरक्षण का लाभ लेने के लिए आय प्रमाण पत्र जारी करता है जिसका उपयोग शैक्षिक संस्‍थानों और सरकारी सेवाओं में कोटा का लाभ लिए के लिए किया जाता है

SDO level Certificate Bihar : जाती, आवासीय और आय प्रमाण पत्र SDO Level के ऑनलाइन बनाये

जाति, आय प्रमाण पत्र (caste residence income certificate) जारी करेंगे राजस्व अधिकारी

जाति, आय, आवास समेत अन्य प्रमाण पत्र अबराजस्व अधिकारी जारी करेंगे। उनके द्वारा जारी प्रमाण पत्र पूरी तरह मान्य होंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए अधिकारियों को पत्र लिखा है। इस तरह के प्रमाण पत्र अबतक अंचलाधिकारी द्वारा जारी किए जाते थे।

बिहार के रहनेवाले मूल निवासी जिसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग एबं समान्य जाती के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को लोगो को काफी जरूरतों को लिए विभिन्न प्रमाण पत्र की जरुरत होता है जिसके लिए विभाग की ओर से जाति, आय, आवासिये, क्रीमीलेयर, EWS आदि प्रमाण पत्र जारी किये जाते है ये सभी प्रमाण पत्र अंचलाधिकारी के द्वारा जारी किये जाते थे जिसमे अब बदलाव किया गया है। प्रमाण पत्र जारी करने की व्यवस्था को आसान बनाने के लिए अंचलाधिकारी के स्थान पर राजस्व अधिकारी को इसकी जिम्मेदारी दी गई है।

How to apply for caste residence income and ews certificate online in Bihar

जाती, आवासीय और आय प्रमाण पत्र अब ServicePlus के ऑफिसियल वेबसाइट http://serviceonline.bihar.gov.in से अप्लाई कर सकते है

Service Plus RTPS

Bihar ServicePlus के इस वेबसाइट पर आपको अपने अकाउंट से लॉगिन करना होगा अगर आपका अकाउंट नहीं है तो आपको Register Yourself पर क्लिक करना अपना अकाउंट बनाना होगा

EWS-certificate-bihar-online-caste residence income certificate

लॉगिन करने के बाद Apply for services पर क्लिक करने पर View all available services का ऑप्शन देखेगा जिसपर क्लिक करना होगा

economically-weaker-section-certificate-bihar-online-apply

जिसके बाद सर्विस लिस्ट में अलग अलग सीरियल नंबर पर सर्विस का नाम दिखेगा जिस पर क्लिक करने पर एक फॉर्म खुलेगा जिस में सभी जानकारी भर कर सबमिट करना होगा.

  • Issuance of Caste Certificate at RO level
  • Income Certificate at RO level
  • Residence Certificate at RO level
  • Economically Weaker Section Certificate at RO level


Post a Comment

2Comments
Post a Comment
4/comments/show
UCTC Discuss about web designing and internet
Hello, How can we help you?
Start chat...